आज दिनांक 27 नवंबर 2021 दिन शनिवार को सायं 4:00 बजे सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन चेतगंज वाराणसी के द्वारा बार कक्ष में सनबीम लहरतारा कक्षा 03 की छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना के विरोध में सभा किया गया जिसमें इस अत्यधिक अमानवीय एवं निंदनीय अपराध का निंदा किया गया तथा सनबीम प्रबंधक की कार्यप्रणाली संदेहास्पद प्रतीत होने की बात रखी गई अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर विधि सम्मत कार्रवाई करने का जिला प्रशासन एवं शासन से मांग किया गया तथा पीड़िता का अभिभावक यदि विधिक सहायता कानूनी परामर्श या अदालती लड़ाई चाहता है तो बार एसोसिएशन निशुल्क उनकी लड़ाई अदालतों में लड़ेगी एवं प्रशासन द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई न करने पर यह लड़ाई सड़क से न्यायालय तक भी लड़ने का कार्य करेगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे जिसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह एवं संचालन बार के सचिव श्री अमित कुमार राय के द्वारा किया गया उसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता बार कक्ष से लहुराबीर चौराहा तक शांति मार्च किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उपाध्याय श्रवण कुमार संयुक्त सचिव सुमित जयसवाल रोशन गुजराती वीरेंद्र सिंह आनंद मौर्य रोहित सेट राहुल सिंह अजय सिंह ज्योति सिंह मनोज गुप्ता तरुण कुमार मुखर्जी मुकेश मौर्य संजय पांडे प्रदीप सिंह उमेश सिंह अनुज भारद्वाज ने भाग लिया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह ने दिया l