उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET अब 26 दिसंबर को हो सकती है। एक दिन पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। सरकार ने एक माह के अंदर परीक्षा कराने का ऐलान किया है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि नई तारीख 26 दिसंबर होगी। हालांकि सरकार का तर्क है कि अभी तक परीक्षा की तारीख के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कल यानी 28 नवंबर को परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पर्चा लीक हाेने के कारण पेपर कैंसिल कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. सतीष द्विवेदी ने कहा है कि छात्रों को दोबारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरना होगा। उनके परीक्षा केंद्र भी वही रहेंगे।