सहारनपुर के थाना देवबंद के सांपला रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर एक भाजपा नेता ने सत्ता की हनक में AXAN (राजस्व) वकार अहमद को गाली-गलौच करते हुए पिटाई कर दी। विभाग के कर्मचारियों ने दोनों में बीच-बचाव कराया। गुस्साए कर्मचारियों ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी नेता के खिलाफ तहरीर दी है।
कनेक्शन दिलाने गए थे नेताजी
बुधवार की शाम करीब 04 बजे एक भाजपा के नेता सांपला रोड स्थित AXAN वकार अहमद के कार्यालय में किसी व्यक्ति का 03 किलोवॉट का कनेक्शन दिलाने गए थे। AXAN के मुताबिक, कनेक्शन लंबी दूरी का था, जबकि विभाग द्वारा चालीस मीटर दूरी के कनेक्शन दिए जाते हैं। हालांकि यह मामला जेई से संबंधित था लेकिन भाजपा नेता कार्यालय में सहायक अभियंता राजस्व विकार अहमद से उलझ गए।
दबाव बनाने का आरोप
AXAN वकार अहमद का आरोप है कि भाजपा नेता उनसे कनेक्शन आवंटित किए जाने को लेकर दबाव बनाने लगे। विकार अहमद के मना करने पर भाजपा नेता सत्ता की हनक में गाली गलौच पर उतर आये और इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने विकार अहमद के साथ मारपीट भी शुरु कर दी। कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया और इस घटना से नाराज विद्युत विभाग के दर्जनों कर्मचारी कोतवाली पहुंचे तथा आरोपी नेता के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और घटना की जांच करायें जाने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
