मेट्रो में जल्द ही कानपुर के लोग सफर कर सकेंगे। आचार संहिता लगने से पहले सरकार इसका लोकार्पण करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक 25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सरकार मेट्रो को जनता का समर्पित कर सकती है। सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई।
15 नवंबर से फाइनल ट्रायल
कानपुर मेट्रो अब मेन एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रेन के साथ ट्रायल भी शुरू कर चुकी है। 15 दिन घटकार अब 15 नवंबर को ट्रायल रन किया जाना है। रेलवे की चीफ ऑफ सेफ्टी (सीआरएस) की टीम फाइनल ट्रायल शुरू करेगी। कानपुर मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सीआरएस की एनओसी मिलने के बाद ही मेट्रो को पब्लिक के लिए शुरू किया जा सकेगा।
आचार संहिता लगने की उम्मीद
सरकार ने ये फैसला इसलिए भी लिया है कि मार्च 2017 में सरकार का गठन हुआ था। आचार संहिता चुनाव से 90 दिन पहले लगा दी जाती है। ऐसे में अब ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार आचार संहिता लगने से पहले कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करना चाहती है। इससे भाजपा को भी विकास के मुद्दे पर खुलकर बोलने का मौका मिलेगा।
कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में
यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव भी जल्द से जल्द कानपुर मेट्रो को शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं। पहले जनवरी में कानपुर मेट्रो का लोकार्पण प्रस्तावित था, लेकिन इसे अब दिसंबर कर दिया गया है। सीएम ऑफिस गो यूपी के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।