दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यूपी सीएम बोले:कोरोना काल में ट्वीटर पर लगे रहे बबुआ, अब वो ही आपको वोट देगा - ripe news

Vishal Dubey
0

कोरोना के वक्त होम आइसोलेशन में दुबके रहने वालों को चुनाव के समय में भी दुबके रहने की आवश्यकता है। विधानसभा चुनाव 2022 पर मंथन के लिए दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आप याद करिए..कोरोना के वक्त, मैं आपके जिले में दो बार आया। हमारे सांसद, दोनों विधायक और हेल्थ वॉरियर्स पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा में रहे।

उन्होंने दूसरे राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग होम आइसोलेशन में थे। जो आपके संकट में खड़े नहीं हो सकते हैं। उन्हें उनके घर में दुबका देना चाहिए। वक्त आने पर उनके जवाब देने की जरूरत है। आपके संकट में ट्वीटर पर सीमित थे। उनसे कहना बबुआ... ये ट्वीटर ही आपको वोट भी देगा।

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, भाजपा नेता तैयार कर रहे रणनीति

देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इन सभी राज्यों में सबसे खास उत्तर-प्रदेश का विधानसभा चुनाव है। इन विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा यूपी विधानसभा चुनाव बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण होने जा रहा है। पार्टी और सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री व यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में प्रधानमंत्री देश को आगे लेकर आएं हैं। उनके वैश्विक नेतृत्व के कारण, आज विश्व के बड़े-बड़े देश उनकी प्रशासनिक पहल को आदर्श मानते हैं।

बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होनी है। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। कोरोना संक्रमण से जिन नेताओं और लोगों की असमय मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और शोक प्रस्ताव भी पारित होगा। इस दौरान टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार किए जाने का भी जिक्र हुआ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top