बूथवार बनाए जाएंगे 100 नए सदस्य, समितियों को भाजपा ने दिया लक्ष्य
-प्रदेश भर में विशेष सदस्यता महाअभियान के जरिए डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाएगी पार्टी
-जनप्रतिनिधि सार्वजनिक स्थलों पर लगाएंगे शिविर, मोर्चों, प्रकोष्ठों, विभागों को भी टारगेट
-अभियान के तहत पुराने सदस्यों को भी मिस्ड काल करवाना किया गया अनिवार्य
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे विशेष सदस्यता महाअभियान में बूथ समितियों को सौ-सौ नए सदस्य बनाने होंगे। इस लक्ष्य की पूर्ति के साथ ही पुराने सदस्यों से भी पार्टी द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मिस्ड काल करवाना होगा। अभियान का शुभारंभ 29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में किया था। इसमें तय अवधि में प्रदेश भर में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाया जाना है। इसे पूरा करने के लिए हर कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया गया है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में भाजपा के ढाई करोड़ सदस्य हैं। डेढ़ करोड़ नई सदस्यता के साथ यह संख्या चार करोड़ तक पहुंच जाएगी। इसमें नई सदस्यता के लिए पार्टी की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7505403403 पर मिस्ड काल तो कराया ही जाएगा पुराने सदस्यों से भी मिस्ड काल की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। नए सदस्यों को उपरोक्त नंबर पर मिस्ड काल के बाद एसएएस के माध्यम से 10 डिजिट का सदस्यता नंबर और वेबसाइट का लिंक प्राप्त होगा। वेबसाइट पर जाकर नाम, विधानसभा क्षेत्र आदि की जानकारी देने के बाद नए सदस्य अपनी सदस्यता का डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर कर सकेंगे।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देश अनुसार सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लाक प्रमुख, पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों के साथ ही आयोग पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर सदस्यता शिविर लगाना होगा। इसमें भीड़ भाड़ वाले स्थान यथा-रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, फैक्ट्री, स्कूल, कालेज, साप्ताहिक बाजार, मेला आदि शामिल हैं। कम से कम एक विधानसभा क्षेत्र में 10 शिविर आयोजित कर सदस्य बनाया जाएगा।