महापुरुषों की जयंती और शिवरात्रि पर बंद रहेंगे स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानें, सरकार ने दिए निर्देश | ripe news

Vishal Dubey
0

उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की जयंती पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। योगी सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और सिंधी समाज के संत टीएल वासनी की जयंती पर मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद करने का आदेश दिया है। शिवरात्रि पर भी ये बंदी रहेगी।

योगी सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नगरीय विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने कहा कि आज टीएल वासनी की जयंती है। सभी नगरीय निकायों में स्थित बूचड़खानों के अलावा मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी। सभी अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले राजस्थान में भी महावीर की जयंती पर मांस की दुकानें बंद करने का आदेश जारी हुआ था।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top