वाराणसी में तकनीकी खराबी से एयर बैलून ने की आपातकालीन लैंडिंग, पायलट समेत सात लोग सवार थे | ripe news

Vishal Dubey
0

बनारस में हॉट एयर बैलून शो चल रहा जिसमें आसमान से गंगा के घाटों व मंदिरों का नैसर्गिक दृश्य देखने के लिए लोगों में एयर बैलून के टिकट के लिये आपाधापी मची हुई है। मंडुआडीह पुलिस ने बताया की गुरुवार की सुबह डोमरी रामनगर से उड़ा एक बैलून में पर्यटक बनारस के नैसर्गिक नजारों का आनंद ले रहे थे। तभी एयर बैलून में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी जिसके चलते पायलट उसे सुरक्षित लैंडिंग करवाने के लिए महेशपुर क्षेत्र में एक खाली पड़े मैदान में सुरक्षित लैंडिंग करवाया। एयर बैलून की लैंडिंग होते देख आसपास के क्षेत्रीय नागरिक भी जुट गए साथ ही सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैलून में पायलट समेत 5 लोग सवार थे। पायलट ने दोबारा बैलून उड़ाने का प्रयास किया न उड़ने पर उसमे सवार लोगों को उनके गंतव्य भेजा गया तथा बाद में एक चार पहिया वाहन पर एयर बैलून को फोल्ड कर टीम वहां से चली गयी।

उधर, सारनाथ के वरुणा नदी के तटीय इलाके दीनदयालपुर में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने उतार दिया। एयर बैलून उतरते ही क्षेत्रीय लोगो की उत्सुकता से भीड लग गयी। बैलून को पुनः उड़ाने का प्रयास किया लेकिन नहीं उड़ सका। उसमें सवार दो लोगो के साथ बैलून को वाहन से टीम ले गयी।

डोमरी से भरी उड़ान, विभिन्न जगहों पर हुई लैंडिंगहवा का रूख देख कंपनी के इंजीनियरों ने डोमरी से गुब्बारें को उड़ाया तो सभी गुब्बारे अलग-अलग क्षेत्रों में उड़ते चले गए। करीब 40 मिनट से एक घंटे तक आसमान में उड़ने के बाद सभी गुब्बारे विभिन्न क्षेत्रों (हनुमान मंदिर शिवपुर लिंक रोड, पुसौर पुल, दनियालपुर, लोहता, बरहौली, काशी विद्यापीठ) में टेकआफ किए। छावनी क्षेत्र में पहुंचा गुब्बाराडोमरी से उड़ान भरकर एक गुब्बारा छावनी क्षेत्र में पहुंचा गया। आसमान में गुब्बारा देख 39 जीटीसी कैंपस में तैनात बल सतर्क हो गया। हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने उनको अवगत कराया। लोगों में था कौतुहल का विषय, इंटरनेट मीडिया भी रहा गुलजारबुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो विभिन्न क्षेत्रों में बड़े-बड़े गुब्बारे देखकर आश्चर्यचकित थे। लोगों में कौतुहल का विषय था। हाट एयर बैलून फेस्टिवल दिनभर इंटरनेट मीडिया में ट्रेंड में रहा। 18 और 19 नवंबर के सभी टिकट फुलहाट एयर फेस्टिवल के लिए टिकट पर्यटन विभाग के कार्यालय से बुक किया जा रहा था। 18 और 19 नवंबर को चार सौ लोगों को गुब्बारे से सैर कराने की तैयारी है। दोनों दिन के लिए आठ सौ टिकट देर शाम तक बुक हो गए।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top