तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ओपनर टाम लेथम और विल यंग ने 129 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान पर 150 रन तक पहुंचाया। आर अश्विन ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई। यंग 214 गेंद पर 15 चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे।
लंच से ठीक पहले कप्तान विलियमसन आउट हुए मैच को रोकने का फैसला लिया गया। 2 विकेट पर 197 रन के स्कोर पर टीम लंच पर गई। लंच के बाद सब्सीट्यूट भरत ने विकेट के पीछे अक्षर पटेल की गेंद पर रोस टेलर का लाजवाब कैच पकड़ा। इसके ठीक बाद अक्षर ने हेनरी निकल्स को 2 रन के स्कोर पर lbw आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई। अक्षर ने शतक की तरफ बढ़त रहे लेथम को चकमा दिया और भरत ने उनको स्टंप कर दिया। 282 गेंद पर 10 चौका लगाकर 95 रन के स्कोर पर वह आउट हुए।
लंच से ठीक पहले कप्तान विलियमसन आउट हुए मैच को रोकने का फैसला लिया गया। 2 विकेट पर 197 रन के स्कोर पर टीम लंच पर गई। लंच के बाद सब्सीट्यूट भरत ने विकेट के पीछे अक्षर पटेल की गेंद पर रोस टेलर का लाजवाब कैच पकड़ा। इसके ठीक बाद अक्षर ने हेनरी निकल्स को 2 रन के स्कोर पर lbw आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई। अक्षर ने शतक की तरफ बढ़त रहे लेथम को चकमा दिया और भरत ने उनको स्टंप कर दिया। 282 गेंद पर 10 चौका लगाकर 95 रन के स्कोर पर वह आउट हुए।