BHU में ऑनलाइन OPD बंद, 101 नंबर में बनेगा पर्चा:अस्पताल में अब रोजाना मरीज देखे जाएंगे मरीज; पेशेंट रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाहर हो रही थी लूट

Vishal Dubey
0

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में OPD सेवा कोरोना से पहले की तरह से कर दी गई है। ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम अब बंद कर दिया गया है। कोरोना के पहले वाली स्थिति अस्पताल में लागू होग। इसका मतलब यह है कि मरीजों और उनके परिजनों को 101 नंबर से जनरल मेडिसीन या विशेष डॉक्टर की पर्ची मिलेगी। इसी पर्ची पर डॉक्टर मरीजों को देखेंगे।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले मरीजों को अब राहत मिल गई है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग में महीनों बाद खाली स्लॉट मिलते थे।

जांच के नाम पर हो रही थी लूट

कोरोना के मामले अब पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं ऐसे में BHU ने यह फैसला लिया कि OPD को सामान्य तरीके से चलाई जाए। अभी तक ऑनलाइन में रोजाना 100 मरीज देखे जा रहे थे।यही नहीं, दूर-दराज के लोगों को बेवकूफ बनाकर हजारों रुपए में BHU के डॉक्टर से पहले जांच रिपोर्ट तैयार करा देते हैं। जांच केंद्रों और तमाम दवा कंपनियों की मिलीभगत से यह काम हो रहा था। BHU में डॉक्टर को दिखाने वाले मरीजों की डिटेल बाहर OPD के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों से ले लेते हैं। इसके बाद मरीजों पर निजी लैब का अनावश्यक बोझ पड़ने लगा। BHU का यह फैसला ट्रॉमा सेंटर और मेडिकल कॉलेज पर भी लागू होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top