विधानसभा चुनाव नजदीक, मगर वोटर लिस्ट अधूरी:BHU कैंपस में निर्वाचन कार्ड सुधार कैंप पर ताला; BLO के इंतजार में प्रोफेसर-कर्मचारी

Vishal Dubey
0

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है, इधर वाराणसी में वोटर लिस्ट ही अभी तक तय नहीं हो पाई है। हजारों लोग अपने वोटर कार्ड लेकर भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके मद्देनजर वाराणसी में आज वोटर लिस्ट सुधार का काम होना था, लेकिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित वोटर रिविजन सेंटर का ताला अभी तक नहीं खुला है।

यहां BHU में रहने वाले सैकड़ों लोगों की वोटर ID बनाई और संशोधित की जानी थी। हालात यह हैं कि सुबह 10 बजे से अभी तक एक भी संशोधन नहीं हुआ है। शहर में कई जगह पर निर्वाचन आयोग के कैंप लगाए गए हैं, जिनमें एक कैंपस में बनाया गया है।

BHU के प्रोफेसर और सेंट्रल ऑफिस के कर्मचारी सुबह से ही चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं। BHU परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या कटवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। BHU में कला संकाय परिसर में आज एक BLO की भी ड्यूटी लगाई गई। मगर वह दिखाई नहीं पड़े। सुबह 10:00 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग यहां पर आ गए, लेकिन सरकारी कर्मचारी नदारद रहे। एक शिक्षक ने बताया कि आज छुट्टी में सबसे पहले निर्वाचन कार्ड पर सुधार की जरूरत समझकर यहां पर खड़े हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

20 हजार से अधिक कर्मचारी हैं कैंपस में
BHU कैंपस में 20 हजार से अधिक प्रोफेसर और कर्मचारी रहते हैं। यहां उनकी सुविधा के लिए वोटर रिविजन सेंटर बनाया गया था। BHU ने भारत निर्वावन आयोग के निर्देशों को शामिल करते हुए कला संकाय में इस काम को कराने का फैसला लिया। आज के बाद 27 नवंबर को भी यह कैंप लगाकर संशोधन के सारे काम पूरे करने हैं। मगर, जिला प्रशासन इस काम को तय समय के अंदर पूरा कर पाता नहीं दिख रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top