वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बुधवार को खिड़किया घाट सुंदरीकरण एवं पुनर्विकास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में अब तक रैंप न बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अभियंता को तत्काल निर्माण कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बताया कि घाट सुंदरीकरण का 95 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। 30 नवंबर तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। घाट की पौराणिकता को बनाए रखते हुए भव्य सौंदर्यीकरण किया गया है।
पर्यटकों के लिए शौचालय, बेंच, छाया व पर्यावरण की दृष्टि से पौधे, नाव व क्रूज आदि पर जाने के लिए जेटी व रैंप, गाड़ियों के लिए पार्किंग, चार फूड कोर्ट और कुछ छोटी दुकानें सुंदरता से बनाई गई हैं। इसके साथ ही यहां सीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है, जहां से वाहन और नावें सीएनजी ले सकेंगी। खिड़किया घाट की राजघाट से कनेक्टिविटी रहेगी। खिड़किया घाट के सुंदरीकरण और घाट के पक्का होने से कटान नहीं होगा।
10 दिसंबर तक हर हाल में पूरा हो प्लाजा का काम
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दशाश्वमेध प्लाजा का भी निरीक्षण किया। प्लाजा में बेसमेंट के साथ तीन मंजिल में 181 दुकानें, रेस्टोरेंट और 12 फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों को पैदल गोदौलिया से दशाश्वमेध तक भ्रमण, गंगा घाटों के दर्शन के साथ खुले, साफ-सुथरे वातावरण में बैठकर खाने-पीने व बनारसी सामान की खरीददारी के लिए अच्छा केंद्र होगा। मंडलायुक्त ने कहा कि 10 दिसंबर तक हर हाल में प्लाजा का काम पूरा हो जाए।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि लाइटिंग की व्यवस्था करके दिन और रात की शिफ्ट में काम कराएं। उन्होंने दशाश्वमेध घाट जाने वाली रोड को भी तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त ने बेनियाबाग में बन रहे वाहन पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और अभियान चलाकर तत्काल काम पूरा करने की हिदायत दी।