प्रयागराज में एक्यूप्रेशर विशेषज्ञों का सम्मेलन:देशभर से आएंगे 1000 विशेषज्ञ, कोरोना-डेंगू जैसी बीमारियों के उपचार पर भी होगा मंथन

Vishal Dubey
0

एक्यूप्रेशर संस्थान का 23वां राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सुपर एडवांस ट्रेनिंग कार्यक्रम आज यानी 18 नवंबर से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में 22 नवंबर तक देशभर के एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर इलाज को लेकर अपना व्याख्यान भी देंगे। गुरुवार को सुबह 10:30 बजे यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

इसके साथ ही संस्थान के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद खेमका की प्रतिमा का अनावरण और एक्यूप्रेशर की शोध पत्रिका सरस्वती एवं त्रिपथगा सहित इस विधा पर आधारित 18 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अलग-अलग दिनों में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे, श्रीपाद नाईक, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल आदि लोग भी शामिल होंगे।

देशभर से 1000 एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा

प्रयागराज के मिंटो रोड स्थित एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि इस पांच दिवसीय सम्मेलन में देशभर से करीब 1000 एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। यह सभी अनेक असाध्य रोगों पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही आधुनिक चिकित्सा विधा के मर्मज्ञ डॉ. संकल्प कार्डियोथोरेसिक सर्जन, नई दिल्ली से कार्डियक सर्जन डॉ. वीएम कोहली व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेंद्र पांडेय और न्यूरोसर्जन डॉ. प्रकाश खेतान भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और निदेशक एके द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।

डेंगू और कोरोना के बचाव पर होगा मंथन

राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञ कोरोना जैसी महामारी और डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इसके इलाज-बचाव पर भी मंथन करेंगे। इन पांच दिनों तक लगातार वर्ष भर हुए शोधों पर चर्चा परिचर्चा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top